शिव शक्ति शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कला समिति की अध्यक्ष वन्दना गुप्ता ने गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुगल मीट द्वारा कार्याक्रम का संचालन किया जिसमें सभी ने मिलकर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित किया और गुरु के चरणों की वंदना की । उसके बाद एक एक करके सभी ने अपने गुरु के चरणों में अपनी प्रस्तुति दी । लखनऊ से यशस्वी पोरवाल , तेजस्वी पोरवाल, तापुर, अक्षत श्रीवास्तव ,सार्थक श्रीवास्तव, आभ्या वर्मा और जालौन से पारस मणि अग्रवाल जी (कौंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल) अध्यक्ष, मथुरा से हिमांशु जी, कानपुर से रीतिका गुप्ता ने प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम की समाप्ति गुरु के चरणों में .... मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है करते हो तुम गुरुवर मेरा नाम हो रहा है मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है इस गीत से हुई।
लखनऊ
शिव शक्ति शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कला समिति
वन्दना गुप्ता
0 टिप्पणियाँ