Ticker

12/recent/ticker-posts

अग्रसेन धाम में पच्चीस फुट के विशाल गोवर्धन महाराज आकर्षण के केंद्र रहें



कुंडली स्थित श्री अग्रसेन धाम में 25 फुट के विशाल गोवर्धन महाराज भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहे ।  दीपावली के पर्व पर कुंडली स्थित श्री अग्रसेन धाम को भव्य रूप से सजाया गया । धाम परिसर में गाय के गोबर से निर्मित भगवान गोवर्धन को सुरुचिपूर्ण तरीके से बनाया और सजाया गया ।  जिनके दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु श्री अग्रसेन धाम में पधारे और उन्होंने भगवान गोवर्धन की विधिवत पूजा की । संस्था की ओर से भगवान गोवर्धन जी महाराज को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया व इस अवसर पर विशाल अन्नकूट के भंडारे का भी आयोजन किया गया इस मौके पर सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक राई के विधायक मोहनलाल बडोली एवं संस्था के मार्गदर्शक व रिठाला के विधायक महेंद्र गोयल उनके साथ दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गोयल देवरा, राज्यपाल असम के ओएसडी अतुल सिंघल समाजसेवी जय किशन गोयल रामअवतार अग्रवाल , हरियाणा से किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे संस्था की तरफ से आए हुए प्रत्येक बंधु का अभिनंदन स्वागत किया गया संस्था के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र अग्रवाल के मुताबिक गोवर्धन पूजा का सनातन संस्कृति में विशेष महत्व है इस दिन गाय के गोबर से घर के आंगन में गोवर्धन पर्वत बनाकर पूजा की जाती है श्री अग्रवाल ने कहा कि पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने इंद्र के प्रकोप से गोकुल वासियों की रक्षा करने के लिए अपनी सबसे छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठा कर गोकुल वासियों की भारी वर्षा से रक्षा की थी सबसे छोटी उंगली से पर्वत उठाकर भगवान श्री कृष्ण ने यह संदेश दिया कि संसार में जो भी सबसे कोमल होता है वही सबसे बड़े कार्य करता है अर्थात इसके बाद से ही भगवान गोवर्धन पर्वत की पूजा करने की  परंपरा आरंभ हुई हमें इससे यह भी संदेश मिलता है कि गोवर्धन पर्वत भले ही सृष्टि के सबसे विशाल पर्वत है लेकिन समय आने पर लोगों की रक्षा करने के लिए कितने कोमल हृदय के साथ उन्होंने भगवान कृष्ण के साथ लोगों की रक्षा की अर्थात सही मायने में बड़ा व्यक्ति वही है जो लोगों के दुख दर्द में काम आए । श्री अग्रसेन धाम पर आयोजित कार्यक्रम को कोशिश महामारी से बचाव के नियमों के साथ संपन्न किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने यह भी बताया कि कुंडली दिल्ली में बनने वाले श्री अग्रसेन धाम जो माता महालक्ष्मी जी की एक वरदान स्थली के रूप में स्थापित हो रहा है यह एक विश्वविख्यात धरोहर के रूप में जाना जाएगा सभी कंट्रोल बोर्ड के सदस्यों व ट्रस्टी बंधुओं व अग्रवाल समाज के तमाम अग्र बंधुओं के सहयोग से यह एक विशाल पवित्र स्थली है जो महाराजा अग्रसेन जी के तमाम सिद्धांतों और आदर्शों के अनुरूप निर्मित होंगी इसमें महाराजा अग्रसेन जी का भव्य आलोकित महल एवं माता महालक्ष्मी जी का वरदान सिद्ध पीठ स्थापित होगा । इस पवित्र निर्माण के लिए अतिशीघ्र 11 लाख अग्रबंधुओ की एक विशाल सूची पूरे विश्व से तैयार की जा रही है जिसके माध्यम से पूरे विश्व में प्रांतीय व जिला स्तर पर कमैटिया गठित करके इस संख्या को करोड़ों में लाने का प्रयास रहेगा ।इस शुभ अवसर पर संस्था के मार्गदर्शक महेंद्र गोयल ,चेयरमैन जगदीश राय गोयल ,वाइस चेयरमैन राम प्रकाश गर्ग ,प्रथम प्रेरणा स्त्रोत एसके अग्रवाल ,महासचिव जगदीश गोयल दीपक मित्तल कोषाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता कंट्रोल बोर्ड के माननीय सदस्य दीपक मंगला अनिल गोयल रोशन लाल बंसल सुरेश जैन विजय मित्तल विजय गोयल विकाश बंसल मीतू बंसल अंकुर गुप्ता सहयोगी गणों में रश्मि अग्रवाल अनु अग्रवाल शामली मंगला अंकुर गुप्ता आदि अनेक सदस्यों का विशेष सहयोग रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ