*कोंच(जालौन)* शुक्रवार को अखिल भारतीय युवा कोली/कोरी समाज की एक बेठक पूर्व नगर अध्यक्ष देबेन्द्र कुमार वर्मा एडवो केट के मोहल्ला सुभाष नगर स्थित आवास पर आहूत की गई इस बैठक की अध्यक्षता लखन लाल बर्मा ने की इस बैठक में नवम्बर माह में पड़ने वाले वीरांगना झलकारी बाई के 191वे जन्मदिन समारोह तथा दिसम्बर माह में पड़ने वाले बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के 65वे तथा अखिल भारतीय कोली राजपूत महाराजा की वर्किंग कमेटी ऑफ इंडिया के सदस्य तथा बुन्देल खण्ड सम्भाग के महामंत्री महान समाज सुधारक विद्वान सन्त बाबा रामनाथ जी के 39 वे महा परिनिर्वाण दिवस व वीर शिरोमणि शेरे हिन्द अमर शहीद उधम सिंह के 134 वे जन्मदिन समरोह मनाने के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई है इस बैठक का शुभारंभ श्री श्री 108 ज्ञान दास जी महाराज ने विधि विधान से किया इस बैठक में किशोरी लाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष देबेन्द्र कुमार वर्मा सुनील वर्मा सराफ जानार्दन वर्मा एडवोकेट आदि मौजूद रहे और बैठक का सफल संचालन नगर अध्यक्ष परशुराम वर्मा अध्यापक ने किया
0 टिप्पणियाँ