👍👍👍👍👍👍
*कोंच(जालौन)* समाजवादी पार्टी की युवा विंग मुलायम सिंह यूथ विग्रेड के जिलाध्यक्ष पृथ्वी सिंह द्वारा युवाओं के नेता रवि यादव को कोंच नगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया था शुक्रवार को समाज वादी पार्टी की बैठक में नगर अध्यक्ष छोटु टाइगर ओर उनके टीम के पदाधिकारियों ने रवि यादव का माल्यापर्ण कर स्वागत सम्मान किया सीनियर नेता हाजी रहम इलाही कुरैशी ने कहा कि आज युवाओ की बहुत जरूरत है युबा देश की शान है युवा नगर अध्यक्ष रवि यादव जुझारू साथी है ओर उनके अध्यक्ष बनने से नगर में पार्टी और अधिक मजबूत होकर उभरेगी वही नगर अध्यक्ष रवि यादव ने कहा कि मुझे पद की कोई लालसा नही है फिर भी जो दायित्व दिया उस पर वह खरा उतरंगे और संगठन में अच्छे युवाओं को जोड़ेंगे जिससे संगठन और अधिक मजबूत हो सकेगा उन्होंने विश्वास दिलाया है कि पार्टी के हर होने वाले कार्यक्रमो में यूथ विग्रेड ही दिखेगा
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
👍लालसिंह यादव
👍जितेन्द्र कुशवाहा
👍सन्तोष सोनी
👍पवन राठौर
👍मयंक अग्रवाल
0 टिप्पणियाँ