रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अचली गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव की एक महिला, जो सात बच्चों की मां है, अपने 22 वर्षीय भांजे के साथ घर से फरार हो गई। महिला के पति, राजकुमार ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है और लिखित तहरीर भी सौंप दी है।
राजकुमार का आरोप है कि उसकी पत्नी घर से करीब तीन लाख रुपये नकद और कीमती जेवरात लेकर चली गई है। हैरानी की बात यह है कि महिला अपने बच्चों को घर में बंद कर गई और चुपचाप भांजे के साथ फरार हो गई।
बताया जा रहा है कि महिला का भांजा बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र के देवैचा मजरे लाही गांव का रहने वाला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लापता महिला तथा उसके भांजे की तलाश की जा रही है। गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ