कोंच -- जालौन -- आनंद नगर अण्डा स्थित बाबा धनसिंह रिसालदार महाविद्यालय में विधार्थियो को टेबलेट फोन वितरित किये गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मूलचंद्र निरंजन रहे। जबकि समाजसेवी गौरी चबोर मंचासीन समाजसेवी एवं शिक्षाविद विक्रम बहादुर निरंजन,कॉलेज समिति के अध्यक्ष दिलीप निरंजन आदि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन अर्चना से हुई।
विधार्थी आकाश, अभिषेक राजपूत, अंकिता परिहार, धर्मेंद्र कुमार, धीरेन्द्र कुमार, डोली, गायत्री देवी, गीतांजलि, जयपाल, करनसिंह, मोहित कुमार, प्रदीप, राधा, शिवानी आदि को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण टैबलेट वितरण योजना के तहत क्षेत्रीय विधायक सहित तमाम अतिथियों द्वारा टैबलेट प्रदान किये गए। संचालन कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के संस्थापक पारसमणि अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर दिलीप कुमार, राघव यादव, माधव यादव, बृजेंद्र, नितिन सोनी, राज बहादुर आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ