मुम्बई- टीवी एवं फ़िल्म अभिनेता आरिफ शहडोली द्वारा अभिनीत हास्य धारावाहिक सब झोल झाल है शीघ्र आपके बीच आएगा l यह डी एस फिल्म्स द्वारा निर्मित एवं परेश मसीह द्वारा निर्देशित है l हंसी के ठहाकों के साथ आपका भरपूर मनोरंजन वाले इस धारावाहिक के लेखक प्रसिद्ध कथाकार डॉ . गोपाल नारायण आवटे हैं l छायांकन रोनित गोस्वामी का है l इस धारावाहिक का सम्पादन निसार शाह एवं अल्तमश कर रहे हैं l
सहायक निर्देशक की भूमिका में पीयूष मसीह राजेश्वरी वैष्णव कैमरा असी ..शहरयार खान हैं l
आर्ट डायरेक्टर -संजय रारैय्या मेकअप - प्रियंका चौहान ने किया।
सह कलाकार शरद सिंग , शिवेंद्र शुक्ला,आरती शर्मा ,गगन सर्वेश ,मनोज कहार,राहुल खत्री,ममता कुशवाह,बेबी रीत भावसार,नितिन,नर्मदां हरियाले,आदि कलाकारों ने अपने अभिनय से इस धारावाहिक को काफी रोचकता प्रदान की हैं l
0 टिप्पणियाँ