Ticker

12/recent/ticker-posts

बुलंद हौसलों के साथ कामयाबी की दहलीज तक पहुँचने को बेताब है अलका




खूबसूरती और प्रतिभा साथ हो तो सफलता खुद धूम मचाने को मचली रहती है ऐसी ही कहावत को सत्य रूप प्रदान कर रही छोटी सी उम्र में मॉडलिंग में धूम मचाने वाली अलका आर्या। पूरी बात जानने के लिए हमने अलका को लगा दिया कॉल और कहा कि “हैलो मैं पारस बोल रहा हूँ”

अलका बताती है कि मॉडलिंग को मैंने इसलिए चुना क्योंकि मुझे कुछ करना है फेमस होना है टीवी पर आने वाले मॉडलिंग शो में जाने का जूनून है

वह बताती है कि मॉडलिंग एक ऐसी लाइन है जिसमें ज्यादातर लोग सपोर्ट नहीं करते हैं मॉडलिंग काकरिया जो है मम्मी ने मेरा बिल्कुल सपोर्ट नहीं किया है इस लाइन में मम्मी ने सिर्फ यह बोला कि पढ़ो लिखो गवर्नमेंट जॉब करो और मुझे इन सब गवर्नमेंट जॉब बिजनेस वगैरह तो सब करते हैं उनको मॉडलिंग लाइन में जाना है टीवी पर आना है एक्टर बनना है और सबसे पहले में को स्प्लिट्सविला और रोडीज करना है रणविजय सर के साथ ही मेरा ड्रीम है
मैं पापा की वजह से यहां तक पहुंची हूं मुझे मॉडलिंग करना बहुत बेहद पसंद है मॉडलिंग मेरा एक सपना है जो मैं हमेशा करना चाहती हूं पढ़ाई लिखाई तो एक अलग बात है मैं पढ़ने के साथ-साथ मॉडलिंग भी करना चाहती हूं अपनी लाइफ में

अपनी जीवन यात्रा को बताते हुए अलका कहती है कि प्रयागराज में एक सीरीज की शूटिंग हुई थी व्हाट फ़ूड गंज नाम की सीरीज में काम करने पर मुझे पैसे भी मिले थे अभी छोटे से ही शुरुआत करूंगी तभी आगे बढ़ूंगी ऐसा मेरा मानना है कि छोटी छोटी चीजों से ही आप बहुत आगे बढ़ सकते है

हौसलों से बुलंद आर्या कहती है कि अगर आप जीतते हैं तो आप पाते हैं अगर आप हारते हैं तो आप सीखते हैं यह मेरे पापा ने मुझे बोला है इसलिए मैं कभी हार नहीं मानती हूं मैं पापा की इस लाइन को बांध के चलती हूं कि हां मुझे हारना नहीं है मुझे आगे बढ़ना है इसलिए इलाहाबाद में कभी भी कुछ होता है मैं उस में पार्टिसिपेट करने के लिए हमेशा आगे रहती हूं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ