एट (जालौन)। लंबे समय से रेलवे सुविधाओं की कमी झेल रहे एट जंक्शन के यात्रियों को आखिरकार बड़ी राहत मिली है। उत्तर मध्य रेलवे ने बरौनी जं.–ग्वालियर जं.–बरौनी जं. मेल एक्सप्रेस (11123/11124) की समय-सारिणी में संशोधन करते हुए एट जंक्शन पर ठहराव का समय बदल दिया है।
नई व्यवस्था के मुताबिक गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर–बरौनी मेल अब एट स्टेशन पर दोपहर 15:21 बजे पहुँचेगी और 15:23 बजे रवाना होगी। पहले यह ट्रेन 15:06 बजे आती थी और 15:08 बजे निकल जाती थी। नया समय 23 अगस्त 2025 से लागू होगा।
0 टिप्पणियाँ