Ticker

12/recent/ticker-posts

एट जंक्शन पर बरौनी–ग्वालियर मेल के समय में हुआ बदलाव



एट (जालौन)। लंबे समय से रेलवे सुविधाओं की कमी झेल रहे एट जंक्शन के यात्रियों को आखिरकार बड़ी राहत मिली है। उत्तर मध्य रेलवे ने बरौनी जं.–ग्वालियर जं.–बरौनी जं. मेल एक्सप्रेस (11123/11124) की समय-सारिणी में संशोधन करते हुए एट जंक्शन पर ठहराव का समय बदल दिया है।

नई व्यवस्था के मुताबिक गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर–बरौनी मेल अब एट स्टेशन पर दोपहर 15:21 बजे पहुँचेगी और 15:23 बजे रवाना होगी। पहले यह ट्रेन 15:06 बजे आती थी और 15:08 बजे निकल जाती थी। नया समय 23 अगस्त 2025 से लागू होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ