उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना (MYUVA)” का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। योजना के तहत 21 से 40 वर्ष के ऐसे युवाओं को, जो कम से कम 8वीं पास हों और किसी मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्था से डिप्लोमा या प्रमाणपत्र रखते हों, 5 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त और बिना गारंटी का लोन दिया जाता है। लेकिन अलीगढ़ जिले से आई रिपोर्ट्स ने इस योजना की जमीनी हकीकत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ के कई बैंकों ने युवाओं के आवेदन अजीबो-गरीब कारणों से खारिज कर दिए। नौरंगाबाद की गीता कुमारी, आगरा रोड की अदिति वर्मा और ब्रहमपुरी की सौम्या गुप्ता जैसी युवतियों के आवेदन सिर्फ इसलिए अस्वीकार कर दिए गए क्योंकि वे अविवाहित हैं। बैंकों का तर्क था कि शादी के बाद वे स्थान बदल लेंगी, जिससे लोन की वसूली मुश्किल होगी। जबकि योजना की गाइडलाइन में वैवाहिक स्थिति का कहीं भी उल्लेख नहीं है।
संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अलीगढ़ जिले से कुल 3297 आवेदन बैंकों को भेजे गए थे, जिनमें से 1510 आवेदन निरस्त कर दिए गए। वहीं 938 आवेदन ही स्वीकृत हुए और केवल 830 पर लोन वितरित किया गया। हालिया ऑडिट में खुलासा हुआ कि करीब 70% आवेदन गलत कारणों से खारिज किए गए। कई मामलों में तो बिना किसी सर्वे या उचित जांच के ही आवेदन अस्वीकार कर दिए गए।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिन आवेदनों को गलत कारणों से खारिज किया गया है, उन्हें दोबारा जांच कर बैंकों को वापस भेजा जाएगा ताकि वास्तविक आवेदकों को योजना का लाभ मिल सके। साथ ही, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक का प्रदर्शन सबसे खराब पाया गया है, जिसके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
सरकार अब इस योजना को और पारदर्शी व सुलभ बनाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को सख्त और स्पष्ट करने की दिशा में काम कर रही है। योग्य आवेदक msme.up.gov.in या cmyuva.iid.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाणपत्र, शैक्षणिक योग्यता और प्रोजेक्ट रिपोर्ट जैसे दस्तावेज आवश्यक हैं।
#MYUVA #UPGovt #YuvaUdyami #SelfEmployment #LoanScheme #AligarhNews #BankArbitrariness #YouthEmpowerment #UttarPradesh #Entrepreneurship #BankingReform #UPYojana #StartUpUP #MSMEUP #YouthLoan #EmploymentScheme #DigitalUP #UPDevelopment #BankAccountability #ViralNews
0 टिप्पणियाँ