Ticker

12/recent/ticker-posts

योगी आदित्यनाथ ने बताया – GST सुधार भारत की कर व्यवस्था में नए युग की शुरुआत



लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में जीएसटी (GST) सुधारों को लेकर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की कर व्यवस्था एक नए युग में प्रवेश कर रही है।

मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने "नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म" का संकल्प देशवासियों के सामने रखा था और आज वह संकल्प साकार हो रहा है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री को बधाई भी दी।

नए सुधारों के तहत अब GST में केवल दो प्रमुख स्लैब रहेंगे – **5% और 18%**। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बदलाव किसानों, महिलाओं, युवाओं, MSME सेक्टर और छोटे कारोबारियों के लिए एक नई ताकत साबित होगा।

उन्होंने बताया कि खाद्यान्न, दवाइयों और शिक्षण सामग्री पर केवल 0-5% GST होने से घरेलू खर्च में बचत होगी। वहीं, छोटे कारोबारियों को इस सुधार से बड़ा संबल मिलेगा और "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" यानी व्यापार सुगमता नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी।

योगी आदित्यनाथ का यह बयान साफ दिखाता है कि आने वाले समय में GST सुधार न केवल व्यापार जगत को आसान बनाएंगे बल्कि आम जनता की जेब पर भी सकारात्मक असर डालेंगे।


#GSTReform #YogiAdityanath #NarendraModi #GSTIndia #TaxReform #NextGenGST #UPNews #IndiaEconomy #MSME #SmallBusiness #Farmers #WomenEmpowerment #YouthPower #EaseOfDoingBusiness #FoodGrains #Medicines #EducationMaterial #FinancialReform #BreakingNews #IndiaNews



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ