Ticker

12/recent/ticker-posts

dear success ....ख़्याल रखना कि.... तुम ही न हार जाओ

Dear Success ,
                  जंहा तुम होती वँहा जिंदगी खुशियों के अनेकानेक रंगों से रँगी होती है इसलिए देर सवेर ही सही तुम्हें हृदय से शुभकामनाएं....
            वैसे तो तुम हर चर्चा का विषय बनी ही रहती हो, टीवी और न्यूज़ पेपर में भी सुर्खियों में समय -समय पर दस्तक दे जाती हो। कोई कहता है कि तुम मेहनत लग्न और ईमानदारी से मिलती तो कोई कहता कि तुम्हें पाने के लिए अच्छी सेटिंग और टेबिल के नीचे चाय नाश्ते का इंतजाम होना चाहिए। जितने मुँह उतनी बातें। 
लेकिन सुना होगा न कि सृष्टि का नियम है परिवर्तन, इसलिए अच्छा बुरा यह सब सिलसिला वार चलता रहता। वक्त तो अपने रफ्तार से घड़ी की सुई के साथ आगे बढ़ रहा लेकिन प्रिय सफलता वक्त की इन्हीं सुई में उलझ तुम अपाहिज ही दिख रही और शायद तुम्हारे अस्तित्व पर भी खतरा सा लग रहा । इसलिए मुझे कहना पड़ रहा है कि dear success ....ख़्याल रखना कि.... तुम ही न हार जाओ। 
तुम्हारे सच्चे सेवक तो तुम्हें प्रसन्न करने के लिए तुम्हारे ही मूल्य मंत्र ईमानदारी, अथक मेहनत और परिश्रम से आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे है। दुर्भाग्य कहूँ या विडम्बना कहूँ कि यह प्रयास आधुनिकता की परखनली में खुद को साबित करने में अक्षम हो रहे है। और ऐसा लग रहा कि तुम्हें भी सिद्धान्तों के मार्ग से भटकाकर पैसा, रुतबा और सियासी पहचान से पाया जाना सम्भव सा हो रहा। प्रिय किसी की हाथ की कठपुतली बन गई तो तुम्हारा तहस नहस हो जाएगा। इसलिए खुद को तैयार करो हालातों से निपटने के लिए यानि कि सफलता को सफलता पाने के संकल्प के साथ । जिससे और कोई भी न कह सके कि dear success ....ख़्याल रखना कि.... तुम ही न हार जाओ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ