देश महामारी से गुजर रहा
देश कई आपदाओ से जूझ रहा,,
अब देशवासियों के लिए सुनहरा मौका आया है
हर वक्त देशभक्तों ने अपना फर्ज निभाया है ,, अब फिर हम सब को एक साथ आना है
एक दिया देश के नाम जलाना है।।
हम सब एक होकर महामारी से निकलेंगे
देश को फिर तरक्की पर लाकर महामारी से जीतेंगे,
हम सभी को एकता की शक्ति दिख लाना है एक दिया देश के नाम जलाना है।।
नियम को ना कोई तोड़ो घर पर रहो
और कोरोनावायरस से नाता न जोड़ो,
यह वक्त मिला परिवार के साथ रहने का
अपने सुख दुख हर बात कहने का ,, घर पर रहकर उन वीरों का ...
-रौली मिश्रा
0 टिप्पणियाँ