Ticker

12/recent/ticker-posts

ए आई एम आई एम की बैठक सम्पन्न हुई


*चिराग हुसैन बने यूथ जिला उपाध्यक्ष*
👍👍👍👍👍👍
*कोंच(जालौन)* दिन  शुक्रवार जुमा के बाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की एक मीटिंग सम्पन्न हुई यह मीटिंग यूथ जिलाध्यक्ष इमरान रजा के आवास पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हाजी जियाउद्दीन ने की। मीटिंग में चिराग हुसैन को यूथ जिला उपाध्यक्ष बनाया गया और एहतेशाम सलमानी को यूथ नगर उपाध्यक्ष उरई बनाया गया मीटिंग में इमरान रजा ने कार्यकर्ताओं से कहा 2022 में जिले की तीनों विधानसभाओं में दमखम से विधानसभा चुनाव लड़ाना है मीटिंग में मौजूद रहे हाफिज वाहिद हसन अंसारी,यूथ विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़ चौधरी वाहिद कुरैशी, यूथ नगर अध्यक्ष जाकिर मंसूरी,छात्र नगर अध्यक्ष  अफजाल उल हक, यूथ नगर महासचिव फरद हसन,यूथ वार्ड अध्यक्ष सम्सतबरेज,जुबेर मकरानी,गुलाम हसन आदि लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ