👍👍👍👍👍👍
*पार्टी कार्यकर्ता मतदाता सूची में नाम जुड़वा ये-हाजी रहम इलाही*
👍👍👍👍👍👍
*कोंच(जालौन)* शुक्रवार को उरई रोड स्थित मथुरा प्रसाद गार्डन में समाजवादी पार्टी नगर इकाई की मासिक बैठक आयोजित की गई जिस कीअध्यक्षता छोटू टाईगर ने की बैठक को सम्बो धित करते हुए सपा पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी रहम ईलाही कुरैशी ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता मतदाता सूची में अधिक से अधिक से नाम जुड़वा ने में आगे आये जिससे चुनाव में पार्टी को मजबूती मिल सके ऒर उन्होंने कहा इस भाजपा की सरकार से हर आदमी बुरी तरह से परेशान नजर आ रहा है इस लिए सभी लोग मतदाता सूची में वोट बढ़वाने का काम अधिक से अधिक करे
ध्यक्ष छोटू टाइगर ने कहा कि पार्टी नेता कार्यकर्ता जनता की समस्याएं के लिये तैयार रहे और जो भी समस्यायें आती है उनको हल करवाये उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम जनता सरकार के कामकाज से बहुत दुखी है आज मंहगाई चरम पर है आलू प्याज की कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ कर रख दिया है इतनी महंगी सब्जी से लोग परेशान है इतनी मंहगाई तो कभी नही आई है इस बैठक में प्रमुख रूप सईद अहमद मंसूरी एडवोकेट नन्नू कुरैशी सेठ कमरूदीन मंसूरी मुन्ना कुरैशी मन्त्री महबूब अहमद विशाल गुप्ता छोटू बहरे कपिल राय विकास पटेल मोनू झा राजीव पटेल आदित्य द्विवेदी प्रशान्त गुर्जर शिवा पटेल नसीम मकरानी अनुरुद्ध दुवे अखिलेश बाल्मीकि नसीम अहमद अभिनाश मिश्रा गौरव गुर्जर विक्रम यादव उदय सिंह बैठक का संचालन कपिल राय ने किया
रिपोर्ट- बॉबी वर्मा
0 टिप्पणियाँ