उरई (जालौन) प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं परंतु प्रदर्शन की पूरक होती। प्रतिभाओं को एक मुकम्मल मंच प्रदान करते हुए अपर जिला जज अनिल कुमार यादव प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेंगे।
बताया गया है कि अपर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार यादव छुपी प्रतिभाओं को समाज के सामने लाने और उन्हें मुकम्मल मंच प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई करेंगे। वह अपने फेसबुक पेज अनिल कुमार यादव अकेला पर प्रतिभाओं को लाइव डिजिटल मंच प्रदान कर उन्हें अपनी प्रतिभा के प्रर्दशन का अवसर प्रदान करेंगे। यह पहल आगामी 8 नवम्बर 2020 रविवार से प्रारम्भ होगी जिसमें न सिर्फ जनपद जालौन बल्कि देश के विभिन्न शहरों के लोग सहभागिता करेंगे।
इस पहल की जानकारी प्रतिभाओ को मिलने पर उन्होंने हर्ष जाहिर किया और अपर जिला जज अनिल कुमार यादव को इस पहल हेतु हार्दिक आभार जताया।
0 टिप्पणियाँ