शंकर फिल्म्स के तत्वावधान में करवाचौथ के अवसर पर "मैं सजनी तेरे बिन अधूरी, प्रतियोगिता का आयोजन करवा चौथ के पावन पर्व पर आयोजित की जा रही हैं। यह प्रतियोगिता उन बहिनो के लिए समर्पित हैं। जो अपने परिवार की खुशहाली के लिए भूख प्यास त्याग कर अपने पति के दीर्धायु के लिए व्रत रखती हैं। बहिनें का सम्पूर्ण त्याग अपने परिवार के समर्पित रहता हैं। इस प्रकार अनेक व्रत अपने परिवार के लिए समय समय रखती हैं। प्रतियोगिता के आयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने पत्रकारो को बताया कि इस प्रकार की यह पहली प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताये समाज में होते रहना चाहिए ।जिससे समाज की सभी बहिनें में जागरूपता बनी रहती हैं। यह प्रतियोगिता 4 नवम्बर से प्रारम्भ हो चुकी हैं। इसमें सिर्फ शादीशुदा बहिनें ही भाग ले सकती हैं। यह प्रतियोगिता सम्पूर्ण भारत की बहिनें इस कार्यक्रम में पार्टिसिपेट हो सकती हैं।
करवाचौथ से सम्बंधित बिभिन्न फ़ोटो 8 नम्बर 2020 को शाम 5 बजे तक ही भेजनी हैं। सबसे अच्छे पेयर को शंकर फ़िल्म के e सर्टिफिकेट के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। सिलेक्टिड फ़ोटो के प्रतिभागी को प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय पुरूस्कार के रूप सम्मानित किया जायेगा। अपनी क्लिप भेजने के साथ साथ अपना,पति का नाम , तथा अपना व्हाट्सएप्प नम्बर ,आयोजक के व्हाट्सएप्प नम्बर- 9935261353 पर दिनांक 8 नम्वर2020 के पहिले भेजना हैं। इसके बाद भेजी गयी फ़ोटो पर कोई विचार नही किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ