कोंच (जालौन) नगर के विकास एवं जन हितैषी व्यवस्थाओं के साथ तू डाल-डाल, मैं पात-पात का खेल नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। पालिका का घिनौना चेहरा उस समय एक बार पुनः बेनकाब हुआ जब टूटी पुलिया के निर्माण के लिए सभासद के तमाम प्रयासों के बाद पालिका अंधी गूंगी बनी रही और लोग टूटी पुलिया पर चोटहिल होते रहे, यह सब देख पालिका की वार्ड नं 11 से जनहितैषी सभासद सितारा बेगम ने अपने निजी रुपयों से अपने वार्ड की दो टूटी पुलियो का निर्माण कराया। सभासद सितारा बेगम की दरियादिली से वार्ड वासियों में खुशी है और सभी ने उनके द्वारा उठाये गए इस कदम की प्रसंशा की सपा नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर ने कहा जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा इस मौके पर वार्ड वासियों के सभासद सितारा बेगम की कार्य की सराहना की इस दौरान राम बाबू वर्मा नईम मकरानी विजय वर्मा आफ़ताब मकरानी बबलू बेग हिमांशु वर्मा मुकेश नामदेव रियाज़ मंसूरी कंजे बेग तुलसी राम वर्मा गब्बर राईन राईस मकरानी राजा भईया पटेल अंकुश चौधरी संजय वर्मा ओम प्रकाश मेहरा इरफ़ान खान सोलू जग्गू वर्मा छुटनके वर्मा आदि वार्ड वासी मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ