Ticker

12/recent/ticker-posts

एट-कोंच शटल रूट पर स्थापित होगा कवच 4.0, यात्रियों को मिलेगा सुरक्षित सफर




जालौन जिले के एट-कौंच रेलखंड पर अब यात्रियों को और अधिक सुरक्षित रेल यात्रा का अनुभव मिलेगा। भारतीय रेलवे झांसी मंडल के 343 रूट किलोमीटर पर अत्याधुनिक कवच 4.0 प्रणाली स्थापित कर रहा है, जिसमें एट-कौंच का 13 किलोमीटर लंबा रेलखंड भी शामिल है।

कवच 4.0 एक आधुनिक तकनीक है, जिसका उद्देश्य ट्रेनों की टक्कर, सिग्नल पासिंग और अन्य दुर्घटनाओं को रोकना है। इसके लागू होने से ट्रेन संचालन अधिक व्यवस्थित और सुरक्षित होगा। रेलवे के अनुसार इस प्रणाली से ट्रेनों की गति और समयबद्धता पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।
झांसी मंडल में कवच 4.0 के तहत ललितपुर-खजुराहो, बिरला नगर-अदमौर, खजुराहो-महोबा के साथ एट-कौंच खंड को प्राथमिकता से शामिल किया गया है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह पहल यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ