Ticker

12/recent/ticker-posts

24 मई तक किये जायेंगे इप्टा की कार्यशाला के पंजीकरण

*71 रंगकर्मियों का किया गया पंजीकरण*

इप्टा की निःशुल्क ग्रीष्मकालीन 17 वीं बाल एवं युवा रंगकर्मी नाट्य कार्यशाला के लिये रंगकर्मियों ने किये आवेदन

कोंच(जालौन) भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) इकाई-कोंच की 17 वीं बाल एवं युवा रंगकर्मी नाट्य कार्यशाला के लिये आज से पंजीकरण फार्म जमा कर कार्यशाला में सहभागिता के इक्छुक रंगकर्मियों का पंजीकरण स्थानीय अमरचंद महेश्वरी इंटर कॉलेज में किया गया। इस अवसर पर 71 प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण कराया गया।
सुबह 7 से 11 बजे तक अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज में आयोजित हो रही कार्यशाला के लिये प्रतिभागियों में आपार उत्साह देखने को मिल रहा है । विदित हो कि इप्टा कार्यशाला के लिये पंजीकरण 24 मई 2016 तक अमरचंद महेश्वरी इंटर कॉलेज में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक कराया जा सकता है। कार्यशाला का शुभारंभ इप्टा स्थापना दिवस 25 मई 2017 को किया जायेगा। इस अवसर पर इप्टा सरंक्षक अनिल वैद, राष्ट्रीय आंचलिक पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश उदैनिया द्वारा पंजीकरण कराने आये प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी, सचिव पारसमणि अग्रवाल कोषाध्यक्ष भास्कर गुप्ता सदस्य नमन चतुर्वेदी, ट्रिंकल राठौर, अंकुर राठौर, अमन सोनी, आकाश साहू आदि उपस्थित रहे।

पारसमणि अग्रवाल
सचिव
भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) कोंच

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ