Ticker

12/recent/ticker-posts

विश्व एड्स दिवस- सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह

विश्व एड्स दिवस
              (01 दिसंबर)

बहुत पहले चली थी, दुनिया में,
एक एड्स नाम की बड़ी बीमारी।
लोग इसके प्रति पूरे जागरूक हैं,
सरकार भी करके रखती तैयारी।
बहुत सारे लोगों की जानें गईं थीं,
अब नहीं पड़ती, किसी पर भारी।
बहुत पहले चली……….

एक नहीं अनेक कारण हैं एड्स के,
असुरक्षित यौन संबंध में नर नारी।
हजामत में, एक ही स्तुरा उपयोग,
जान पर तलवार लगती है दुधारी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने संभाला,
लेकर अपने हाथ में, प्रक्रिया सारी।
बहुत पहले चली………….

हर वर्ष 01 दिसंबर को, दुनिया में,
नए सिरे से दी जाती है, जानकारी।
लोगों से सुरक्षा बरतें को, कहा जाता,
गलतियां, फिर ला सकती हैं बीमारी।
बचाव उपायों पर, पूरी चर्चा होती है,
गलती से, खिलाड़ी बन जाते अनारी।
बहुत पहले चली…………


सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
जयनगर(मधुबनी) बिहार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ