झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का 25वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार दिनांक 5 फरवरी 2021 को पूर्वान्ह 11:00 से विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में आयोजित होगा। कुलसचिव नारायण प्रसाद ने बताया की समारोह में विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की वर्ष 2020 की स्नातक/परास्नातक उपाधियां एवं दिनांक 27 सितंबर 2019 से 31 जनवरी 2021 तक अधिसूचित शोध उपाधियां प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त वर्ष 2020 की परीक्षाओं के कुलाधिपति पदक एवं विन्यासीकृत पदक तथा प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थी समारोह शुल्क रु 300 विश्वविद्यालय के कैश काउंटर पर अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से दिनांक 3 फरवरी 2021 को 5:30 बजे तक जमा कर सकते हैं।
दिनांक 4 फरवरी 2020 को अपराहन 3:00 बजे से 6:00 बजे तक तथा दिनांक 5 फरवरी को प्रातः 8:00 से 10:00 बजे तक केवल उत्तरीय, उपाधि, पदक, पदक प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा। सभी अभ्यर्थी प्रातः 11:00 बजे तक गांधी सभागार में अपना निर्धारित स्थान ग्रहण कर लें इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को सभागार में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी, अभ्यार्थी से अपेक्षा है कि वे विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित भारतीय परिधान (छात्रों हेतु सफेद कुर्ता/ पायजामा सफेद धोती-कुर्ता एवं छात्राओं हेतु सफेद सलवार-कुर्ता अथवा पीले बॉर्डर वाली साड़ी एवं पीला ब्लाउज) स्वयं बनवाकर और उन्हें धारणकर, अपना फोटो परिचय-पत्र अथवा सत्यापित फोटो अवश्य साथ लेकर आयें, जिससे परिसर में प्रवेश में कोई असुविधा एवं कठिनाई ना हो।
0 टिप्पणियाँ