9 अगस्त बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी चलो एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट कराए जाने के विषय पर माननीय कुलपति महोदय जी को ज्ञापन देने ।
वासिफ उमर खान
प्रदेश सचिव rgsc छात्र संघ,
इकबाल अहमद खान
जिला सचिव rgsc छात्र संघ ।
विश्व विद्यालय झांसी के सम्बन्ध में..
एल एल .बी के समस्त परीक्षा. को लेकर प्रशन ❓
1.. सेमिस्टर की परीक्षा करवानी थी. तो. प्रोफेसरो ने क्यों कहा स्टूडेंट से कि प्रमोट कर दिए गऐ हो..
2.. जब पेपर करबाने ही थे. तो विधि पूण तरीके से समस्त सैशनल क्यों नहीं करवाऐ गऐ
3.. आनलाईन क्लास का कोई टाइम टेबल नहीं था.. कोई भी टीचर किसी भी टाईम पडा रहा.
4.. क्लास का टाईम 10 से 2 है सबजेक्ट किस का कब है ऐ मालूम होना चाहिए था. ऐसा नहीं होना चाहिए था कोई भी कितने भी टाईम पडा रहा
5.. हर किसी के पास टच मोबाइल नहीं है..
6 .. हर किसी के घर नेटवर्क नहीं आते
7.. हर किसी को आनलाईन क्लास समझ नहीं आती..
8.. हमने आंफ लाइन क्लास की फीस दी है.. ना की आनलाईन की..
9 आपशन टिक पेपर क्यों करा रहे. क्या हम पर दया दिखा. रहे
10..कोरोना जैसी महामारी में सव के ..माता पिता को चिंता रहती है. आप सव देखकर अनदेखा कर रहे है.
10 सवाल के जवाब दो या परीक्षा निरस्त करवाओ..
आप सब मेरी बात से सहमत है तो. साथ दिजिए.. कल दिनांक 09/08/2021.. सोमवार को 10 बजे एल एल बी कैम्पस मै पहुंचे..
आप सव अगर हमारी बातो से सहमत है तो साथ दो.आपका दीपक यादव ( संन्त सिंह)
एल एल. बी
0 टिप्पणियाँ