Ticker

12/recent/ticker-posts

कोंच फ़िल्म फेस्टिवल से जुड़ी दस बालिकाओं को गोद लिया महाराष्ट्र की एक्टिंग अकादमी ने


*कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के संयोजक ने की नामों की घोषणा*

कोंच (जालौन)  तृतीय कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में महाराष्ट्र अकोला से आई आनन्दी गुरुकुल एक्टिंग अकादमी की संस्थापिका गुरूवर्या प्रो. दीपाली आतिश सोसे ने फेस्टिवल से जुड़ी 10 प्रतिभाओं को गोद लेकर उन्हें निःशुल्क एक्टिंग प्रशिक्षण प्रदान करने की घोषणा की थी इसी घोषणा को साकार रूप में जुटे कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने आज आंनदी गुरुकुल एक्टिंग अकादमी को दस प्रतिभाओं के नामों की संस्तुति कर उन्हें भेज दी है। जिसमें दीप्ती शिवहरे, ज्योति मिश्रा, स्तुति जैन, तनु सोनी, पारुल सिंह, अजंली राठौर, दीक्षा सोनी, साक्षी सेठ, इशिका श्रीवास्तव, अलीशा मुबारक है।
पारस ने बताया कि इन दस प्रतिभाओं को आनन्दी गुरुकुल एक्टिंग अकादमी द्वारा निःशुल्क एक्टिंग प्रशिक्षण प्रदान कर विभिन्न सीरियल, रियल्टी शो आदि के लिए होने वाले ऑडिशन आदि में भी सहायता कर उन्हें सिनेमा की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि फेस्टिवल से जुड़े दस और प्रतिभाओं को एक बड़ी विभूति/संस्थान गोद लेकर प्रशिक्षण प्रदान करेगी इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए वार्तालाप जारी है। इस साल फेस्टिवल से जुड़ी 20 प्रतिभाओं को गोद लिया जाएगा जिसमें आज 10 नामों की घोषणा कर दी गई है जिन्हें आनन्दी गुरुकुल अकादमी द्वारा गोद लिया गया है। 10 अन्य प्रतिभाओं को एक दूसरे संस्थान/विभूति द्वारा शीघ्र ही गोद लिया जाएगा।
आनन्दी गुरुकुल अकादमी द्वारा कोंच फ़िल्म फेस्टिवल से जुड़ी प्रतिभाओं को गोद लेने पर प्रतिभाओं में हर्ष है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ