Ticker

12/recent/ticker-posts

एशिया के सबसे बड़े फ़िल्म महोत्सव में "गुठली" फ़िल्म प्रदर्शन पर जताया हर्ष



टीवी एवं फ़िल्म अभिनेता आरिफ शहडोली है खलनायक की भूमिका में

*कोंच निवासी कास्टिंग डायरेक्टर प्रवीण चंद्रा की है कास्टिंग*
कोंच (जालौन) एशिया के सबसे बड़े फ़िल्म महोत्सव 53 अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव गोवा में आज फीचर फिल्म गुठली के प्रदर्शन पर युवा पारसमणि अग्रवाल की टीम ने हर्ष व्यक्त किया है। फीचर फिल्म गुठली को 51 से अधिक फ़िल्म महोत्सव में अवार्ड मिला है।
कोंच जैसे छोटे से कस्बे से निकल कर मुंबई में सिनेमा पटल पर ऊंचाइयों को हासिल करने वाले कास्टिंग डायरेक्टर प्रवीण चंद्रा ने इस फ़िल्म की कास्टिंग की है कोंच से लगाव रखने वाले एवं कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के सरंक्षक सदस्य फ़िल्म अभिनेता आरिफ शहडोली फ़िल्म में मुख्य खलनायक की भूमिका में है। प्रवीण चंद्रा वर्तमान में कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में एवं बाल प्रशिक्षक के रूप में सक्रियता से कार्य कर रहे हैं आपने हिंदी पिक्चर फिल्म बूंद में भी बुंदेली भाषा को प्राथमिकता से स्थान दिलाया है इसका भी प्रशिक्षण अभिनेता आरिफ शहडोली ने दिया है।
गौरतलब हो कि फीचर फिल्म गुठली लड्डू एशिया के सबसे बड़े फिल्म महोत्सव 53 अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव गोवा के फिल्म बाजार में आज 24 नवंबर को प्रदर्शित हुई ।  फिल्म को 51 से भी अधिक फिल्म महोत्सव में अवॉर्ड मिला है ।
 यू वी फिल्म द्वारा निर्मित फिल्म के निर्माता प्रदीप रंगवानी एवं निर्देशक इशरत आर खान हैं । गुठली लड्डू  फिल्म ने कई महत्वपूर्ण समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज की है । फिल्म में संजय मिश्रा , सुब्रत दत्ता , धनंजय सेठ , हीत शर्मा ,कल्याणी मुले, कंचन पगारे , अर्चना पटेल  , प्रवीन चन्द्रा आदि प्रमुख भूमिकाओं में हैं । फिल्म में  अभिनेता आरिफ शहडोली मुख्य खलनायक की भूमिका अदा की । 
 कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में भारतीय भाषा खंड में बुंदेली भाषा का प्रतिनिधित्व करते हुए गुठली लड्डू ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड प्राप्त किया। साथ ही साथ फीचर फिल्म गुठली लड्डू को साउथ टैक्सास इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है ।
स्टॉकहोम सिटी फिल्म फेस्टिवल्स स्वीडन में भी इस फिल्म का चयन किया गया है । लेखक श्री निवास एब्रोल  हैं । गणेश  पंडित, अर्चना पटेल, इशरत  आर खान ने बहुत सुंदर संवाद और पट कथा लिखी हैं । डी ओ पी अनिल अक्की  का सुंदर फिल्माकन है । बुंदेलखंड के गौरव प्रवीन चन्द्रा की सुंदर कास्टिंग है । अब्बास मुगल का सुंदर एक्शन है । अमर मोहिले  बैकग्राउंड संगीत दिया है । कला निर्देशन तबरेज़ खान का है । प्रोडक्शन डिजाइन  सारा इशरत खान की है  एक अच्छी टीम होने के कारण  फिल्म आज इस मुकाम पर पहुंची है।
पारस ने बताया कि यह गर्व की बात है कि कोंच के निवासी प्रवीण चंद्रा ने   निर्देशक से निवेदन किया था कि बुंदेलखंड की भाषा का प्रयोग करें निर्देशक ने इस बात को स्वीकार किया फिल्म में बुंदेलखंड की भाषा बुंदेली का प्रयोग किया गया इस फिल्म को भारतीय भाषा खंड में कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया जहां परिचय सर्वोत्तम निर्देशक का पुरस्कार प्राप्त हुआ बुंदेली भाषा के प्रशिक्षण हेतु प्रवीण चंद्रा रहे।
कोंच निवासी कास्टिंग डायरेक्टर प्रवीण चंद्रा की कास्टिंग की हुई फ़िल्म की एशिया के सबसे बड़े फ़िल्म महोत्सव में प्रदर्शित होने पर साक्षी शिवहरे, दीप्ती शिवहरे, नैना अग्रवाल, अंजली राठौर, कंचन वर्मा, अलीशा, महक, महेंद्र चन्देरिया, ब्यूटीशियन अंशू सोनी,साक्षी सेठ, नैंसी, निहारिका लखेरा, सुलेखा यादव, पुष्पेंद्र सिंह,आकांक्षा पंचाल, सीमा, दीक्षा अहिरवार आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ