Ticker

12/recent/ticker-posts

अद्विका अबेकश क्लासेस के विद्यार्थियों ने नेशनल लेविल कम्पटीशन में मारी बाजी

*सान्वी अग्रवाल बनी चैम्पियन ऑफ द चैम्पियन*

कोंच -- उरई । अद्विका अबेकश क्लासेस के विद्यार्थियों ने नेशनल लेविल कम्पटीशन में बाजी मारकर कोंच का नाम रोशन किया है। क्लासेस में विजेता प्रतिभागियों को मैडम शील्ड एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब हो कि नेशनल लेविल अबेकश मैटल अर्थमैटिक कम्पटीशन 2023 में  अद्विका अबेकश क्लासेस के विद्यार्थियो ने प्रतिभाग किया जिसमें सान्वी अग्रवाल चैम्पियन ऑफ द चैम्पियन बनी जबकि उन्नति अग्रवाल प्रथम रनर अप रही. द्वितीय रनर अप का खिताब निशांत अग्रवाल ने अपने नाम किया। वही आराध्या टीहर, जयेस टीहर ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
पीली कोठी नदीगांव रोड के पास संचालित अद्विका अबेकश क्लासेस में विजेता प्रतिभागी को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया. इस अवसर पर अतिथि के रूप में कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक /संयोजक पारसमणि अग्रवाल, सरंक्षिका श्रीमती साधना अग्रवाल एवं संचालिका श्रीमती रिया अग्रवाल ने विद्यार्थियो को स्मृति चिन्ह मेडल एवं सम्मान पत्र देकर गौरान्वित किया। अतिथियों ने विद्यार्थियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में प्रतिस्पर्धा बहुत जरूरी है, सभी को प्रतियोगिताओ में बढ चढ़कर सहभागिता करना चाहिए। जीत बहुत मायने नहीं रखती मायने आपका सहभागिता करना रखता है ।
सरंक्षिका श्रीमती साधना अग्रवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अबेकश से बच्चों की न केवल कैलकुलेशन स्पीड बढ़ती है बल्कि बौद्धिक एवं तार्किक क्षमता का भी विकास होता है।
संचालिका श्रीमती रिया अग्रवाल ने कहा कि  अबेकश सीखने से विद्यार्थियो को भविष्य में कम्पटीशन एग्जाम में बेहद सहायता मिलती है। 
इस अवसर पर आराध्या भाटनी, आश्वी,अर्नव, तेजस,वैष्णवी, आयरा,सार्वी,वेदांत आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ