Ticker

12/recent/ticker-posts

अपील

दीपावली पर दीपावली ही सजाये

सभी सुधि पाठकों को दीपावली की दिल की गहराइयों से हार्दिक शुभकामनाओ के साथ विनम्र आग्रह करता हूँ कि दीपावली पर दीपावली ही सजाये अर्थात  दीपावली यानि दीपो की माला ही सजाये क्योंकि वर्तमान परिवेश में दीपावली पर्व पर मिट्टी के दीपकों की जगह चायनीज झालरें अपना अस्तित्व कायम करती जा रही है और मिट्टी के दीपक मात्र एक रिवाज बनते जा रहे है। हमारे बड़े बुजुर्ग बताते है कि चायनीज झालरों से हमारे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुँच रहा है जबकि मिट्टी के दीपकों से पर्यावरण को कोई नुकसान नही है मिट्टी के दीपक सकारात्मक ऊर्जा के प्रवास में भी सहायक है। आप ही कल्पना कीजिये कि दीपावली बड़े पैमाने पर चायनीज झालरों का उपयोग हमारे पर्यावरण को कितना घातक बना रहे होंगे आज की नादानी कल की जटिल समस्या न बन जाये इस दिशा में भी मन्थन कर अत्याधिक मिट्टी के दीपकों का उपयोग करें और साथ ही सीमित मात्रा में बारूद का इस्तेमाल करें जिससे ग्लोबल वार्मिंग जैसे खतरों को मिल रहे खुले निमन्त्रण पर अंकुश लगाया जा सके आशा ही नहीँ विश्वास है कि आप मेरे अनुरोध पर एक बार विचार विर्मश जरूर करेंगे और अपनी टीका- टिप्पणियो से अवगत होने का सौभाग्य मिलेगा विश्वास है कि इस पोस्ट को अन्य ग्रुपो में सेंड कर पर्यावरण को बचाने की मुहिम में सहभागिता करेंगे

पारसमणि अग्रवाल
7524820277
parasene.blogspot.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ