Ticker

12/recent/ticker-posts

कोंच फ़िल्म फेस्टिवल को आगे बढ़ाने में हर संभव साथ दे रहे एंकर आलोक शुक्ला

#फेस्टिवल_स्तम्भ
#Konch
#Konch_Film_festival


"श्रृंखला -1" 

कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के आयोजन का सपना भले ही मेरा था लेकिन इसे साकार रूप प्रदान करने में विगत तीन वर्षों से कई शख्सियत पर्दे के पीछे से बिना नाम की चाह, बिना पद की चाह निःस्वार्थ भाव से यथा संभव अपना सहयोग, साथ और समर्थन प्रदान कर रहे है। ऐसे ही अनछुए चेहरों को बेनकाब करते हुए #फेस्टिवल_स्तम्भ की श्रृंखला -1 में आपको रू-ब-रू कराते हुए परिचित कराते है News18 Uttar Pradesh  के एंकर आलोक शुक्ला जी से....
सन 2022 में तृतीय कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के आयोजन को ऑफलाइन कराने की तैयारियां जोरों पर थी, टिक-टिक करती घड़ी की सुई के साथ समय भी अपनी गति से बढ़ता रहा, कलैण्डर के पन्ने पलटे रहे और आयोजन की घड़ियां निकट आती रही लेकिन दुर्भाग्यवश फेस्टिवल के आयोजन हेतु प्रशासनिक अनुमति में आ रही दिक्कतों ने फेस्टिवल के आयोजन में अवरोधक बनना चाहा, इसके पीछे क्या मंशा थी, किसका हाथ था या कारण कुछ और था यह तो भगवान जाने। पर तमाम संघर्ष और प्रयास के वावजूद कोंच फ़िल्म फेस्टिवल का ऑफलाइन आयोजन अंधेरे में दिखा तो ऐसे में न्यूज 18 के एंकर मेरे सीनियर एवं बड़े भाई आलोक शुक्ला जी ने अपने स्तर से कदम उठा डगमगाते हौसलों को सहारा देकर उन्हें पुनः उड़ान भरने के लिए तैयार कर दिया। परिणामस्वरूप तृतीय कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का सफल आयोजन हुआ।
 पत्रकारिता में अध्ययन के दौरान एक सीनियर के रूप में बड़े भाई आलोक शुक्ला जी मिले, आप सीनियर के तौर पर मिले जरूर पर व्यवहार हमेशा भाई जैसा रहा। अध्ययन के समय से लेकर आपका आजतक निरंतर साथ, सहयोग एवं सानिध्य मिलता रहता है और विश्वास भी है आगे भी यूं ही मिलता रहेगा। कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल को एक बेहतर मुकाम तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाने के लिए एक बार पुनः कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के लिए हार्दिक आभार।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ