Ticker

12/recent/ticker-posts

रामलीला व्यास गंगादीन मास्टर, राजगंधर्व सरयू भारती की स्मृति मे भजन संध्या का हुआ आयोजन


रंगकर्मियो, वरिष्ठ नारिको व पत्रकारो को किया गया सम्मानित 

उर ई जालौन कोच तहसील के  कैलाशनगर (क्योलारी) मे शिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रीरामलीला व्यास गंगादीन मास्टर, व राजगंधर्व सरयू भारती की स्मृति मे भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि रहे पत्रकार एकता संघ के प्रदेशसचिव,ओमप्रकाशउदैनिया,आयोजन की अध्यक्षता की बुजुर्ग  श्रेष्ठ रंगकर्मी सियाशरण बुधौलिया ने ! 
 संचालन की जिम्मेदारी सभाली डा असेन्द्र राव ने अतिथि स्वागत सम्मान किया डा रामशंकर भारती ने और आभार ज्ञापित किया संजय भारती  हिमांशु भारती ने! आयोजन की शुरुआत मुख्य अतिथि  द्वारा मां सरस्वती व वाद्य यंत्रो के पूजन से हुई!मुख्य अतिथि ने  अपने उदवोधन मे कहा भारती परिवार की पीढियां भारतीय संस्कृति और धार्मिक कार्यो को वढावा देती आ रही है और आज भी दे रही है जिसका उदाहरण है आज का ये भोलेबाबा का पावन पर्व महाशिवरात्रि का समारोह और भजन संध्या का आयोजन! डा रामशंकर भारती अपने पूर्वजो के संस्कारो से संस्कारित होकर कैलाशनगर मे ही नही अपितु पूरे बुन्देलखण्ड मे भारतीय संस्कृति और धार्मिक अध्यात्मिक कार्यो का प्रसार कर रहे है, श्रीरामलीला व्यास गंगादीन मास्टर, राजगंधर्व सरयू भारती की याद हर वर्ष होने वाला यह धार्मिक आयोजन उन छदम राजनीतिज्ञो के मुंह पर तमाचा है जो कहते है कि श्रीरामचरित मानस दलितो, महिलाओ, वंचितो को आहत करती है! श्रीरामलीला व्यास,स्व गंगादीन जी पूरे जीवन पर श्रीराम की लीलाओ का संचालन करते रहे श्रीरामचरित मानस उन्हे कंठस्थ थी एक एक चौपाई का भावार्थ उन्हे कंठस्थ था डा रामशंकर भारती भी उन्ही के पद चिन्हो पर चल रहे है जो वास्तव मे वधाई के पात्र है आज वडी संख्या मे उनके अनुयायी उनके साथ है! 
इस दौरान युवा समाजसेवी पारसमणि अग्रवाल, संगीत गुरु रामरुप वर्मा, मंजूलता वर्मा, रमेश मास्टर, नाथूराम मास्टर, लोक गायक ब्रजेश श्रीवास्तव, रामजीवन, युवा पत्रकार नितेश पटेल, राहुल चौधरी, अमन पटेल सहित 51 जनो को पुष्पाहार पहिनाकर, अंगवस्त्र ओढाकर व स्मृति चिन्ह भेटकर आयोजक डा रामशंकर भारती द्वारा सम्मानित किया गया! इस दौरान ग्राम प्रधान ईंगुई सियाराम, महातवानी प्रधान दीपक, प्रधान क्योलारी बुद्ध सिंह युवा अधिवक्ता, समाजसेवी अवनीश बूटौलिया आदि उपस्थित रहे!

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ