Ticker

12/recent/ticker-posts

लोहा पीटा परिवारों के साथ मयन ने मनाया जन्मदिन, बांटा गरीबों को भोजन


कोंच -- स्वर्गीय राम प्यारी देवी रेजा एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वाधान में आज मयंक गुप्ता के नाती मयन गुप्ता के जन्म दिवस पर कोच नगर मैं नदी गांव रोड पर रहने वाले लोहा पीट परिवारों को भारतीय जनता पार्टी की नगर अध्यक्ष अन्जू अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में ताजा भोजन वितरित किया गया सर्वप्रथम श्रीमती अंजू अग्रवाल का बैच लगाकर एवं पट्टिका उड़ाकर सम्मान किया गया तदुपरांत ट्रस्ट के संरक्षक प्रोफेसर वीरेन्द्र सिंह शिव प्रसाद निरंजन सदस्य राम शंकर छानी मयंक मोहन गुप्ता संजय सिंघाल उपाध्यक्ष नरसिंह गहरवार एडवोकेट का अक्षत गुप्ता एवं मयन गुप्ता ने पट्टिका उड़ाकर सम्मान किया इस अवसर पर संजय सिंघाल ने मां के नाम पर शानदार मुक्तक पढ़कर सभी का मन मोह लिया वही राम शंकर छानी ने कहा कि ट्रस्ट के डायरेक्टर इंजीनियर राजीव कुमार रेजा द्वारा जो  आज भोजन वितरित किया जा रहा है  वह प्रशंसनीय कार्य है  वहीं उन्होंने आज लोहा पीठ परिवारों को यह भी संकल्प दिलवाया कि आज से आप यह संकल्प ले कि  आप लोग गुटखा खाना छोड़ देंगे इस पर लोहा पीठ परिवार की एक महिला ने हाथ उठाकर यह संकल्प लिया कि आज से वह गुटखा खाना छोड़ देगीनरसिंह गहरवार एडवोकेट  ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे पुनीत कार्यों की सराहना की 
इस अवसर पर अपने सारगर्भित उद्बोधन में संरक्षक प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह जी ने कहा कि ट्रस्ट अपने चारों बिजनों पर सराहनीय कार्य कर रहा है वहीं उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के डायरेक्टर इंजीनियर राजीव कुमार रेजा के द्वारा आज जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जो भोजन वितरण किया गया  यह एक प्रशंसनीय कार्य है वहीं उन्होंने कहा कि ट्रस्ट में जब  कभी हम लोगों की आवश्यकता होगी हम सभी लोग ट्रस्ट में सहयोग करते रहेंगे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंजू अग्रवाल ने कहा कि ट्रस्ट लगभग ढाई वर्षो से नगर में सेवा कार्य कर रहा है मैं ट्रस्ट के उत्तरोत्तर प्रगति की ईश्वर से कामना करता हूं इस अवसर पर विपिन निरंजन एडवोकेट मंत्री भाजपा धर्मेंद्र राठौर उपाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह कुशवाहा नगर मंत्री भाजपा मभी उपस्थित थे आए हुए सभी अतिथियों का  डायरेक्टर इंजीनियर राजीव कुमार रेजा ने धन्यवाद ज्ञापित  किया इसके बाद ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा ग्राम भेड में रहने वाले नानू लोहा पीठ परिवार के एक दर्जन सदस्यों को भोजन खिलाया इस अवसर पर नरोत्तम दास महंत मलकू सरकार भेड एवं भगवान दास दादी भी उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ