Ticker

12/recent/ticker-posts

पारस को मिला बाबू बालमुकुंद गुप्त हिंदी साहित्य सेवा सम्मान

लखनऊ- हरियाणा स्वर्ण जयंती उत्सव के उपलक्ष्य पर अर्णव कलश एसोसिएशन के राष्ट्रीय साहित्यिक मिशन (कलम की सुगंध) द्वारा भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के सचिव एवं प्रगतिशील लेखक संघ प्रलेस के महासचिव पारसमणि अग्रवाल को बाबू बालमुकुंद गुप्त हिंदी साहित्य सेवा सम्मान -2017 प्रदान करते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है।
गौरतलब हो कि छात्र पारस बुन्देलखण्ड के छोटे से कस्बे कोंच के रहने वाले है जो  फिल्म इंस्टिट्यूट ऑफ़ एमिट्स में अध्ययनरत है। बचपन से इनकी लेखन में रुचि है वर्तमान में कई पत्र-पत्रिकाओं में रचनाओं के साथ-साथ लगभग 2 दर्जन समाचार पत्र आलेख प्रकाशित हो रहे है। इनकी एक ई बुक प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर न्यूजहंट (डेलीहंट) पर भी प्रकाशित है इसके अलावा कई संकलनों का सम्पादन भी कर चुके है कुछ दिनों पूर्व ही तेजस्वनी प्रकाशन के नाम से एक पब्लिकेशन की भी नींव आपके द्वारा रखी गई।
पारस को यह सम्मान मिलने पर डॉ०नईम बॉबी, राशिद अली,भास्कर गुप्ता,राज शर्मा,अंकुर राठौर, ट्रिंकल राठौर,साइना खान,रवि यादव,रानी कुशवाहा, कोमल,पल्लवी त्रिवेदी लखनऊ शिवम सिंह ,विशाल कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ