Ticker

12/recent/ticker-posts

अभिनेता राजपाल यादव के बाद शाहजहाँ पुर का नाम बालीवुड में रौशन कर रहे हैं मज़हर खान l

==================
राजश्री फिल्मस् के बैनर तले निर्मित फिल्म लव यू मिस्टर कलाकार में अभिनय का हुनर दिखा चुके यूपी शाहजहाँ पुर के गाँव महानन्द पुर मे जन्मे  मजहर खान मराठी फिल्म चुंबक और हिन्दी फिल्म मृदंग में भी नजर आयेे। अध्यापक अज़हर खान के मझले पुत्र मजहर  जीटीवी पर प्रसारित सीरियल भागों वाली में ‘टिल्लू’ , ‘डोली अरमानों की’ में मुक्ति ,और एंड टी वी पर प्रसारित सीरियल वारिस में अन्गूठिया का किरदार निभा चुके है।

मज़हर ने शाहजहाँ पुर में सक्रिय रंगमंच करने के उपरांत  भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ एवं एफ.टी.आई.आई. पुणे से अभिनय की शिक्षा हासिल की। आपकी अन्य चर्चित हिन्दी फिल्मो में आदर्श नगर एन आइडियल वर्ल्ड, लव यू, देख इंडियन क्रश, रज्जो4, बदलापुर बायज ,हीरो, भूत नाथ रिटर्न,देख इंडियन सर्कस आदि में अपने अभिनय का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसके अलावा फेस्टिवल फिल्म द कनेक्शन, संशोधन, गोल्डन पॉकेट वॉच, अच्छा क्या बुरा क्या, श्रुति आदि फिल्मों में भी अपनी भूमिका निभाई है।

मज़हर अपनी प्ररेणा स्त्रोत का जिक्र करते हुए बताया कि मेरी पहली प्रेरणा स्त्रोत मेरी अम्मी हैं l और मेरे रंगमंच के गुरु वरिष्ठ नाटककार राजेश कुमार और मशहूर शायर मरहूम हैदर अली को मानते है l
मज़हर की आने वाली फ़िल्मो मे हम बदला लेंगे, पेट्रोल वर्सेस बाहुबली आदि हैं l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ