Ticker

12/recent/ticker-posts

लेखपाल ने लिखाया थाने में तिल की पराली जलाने को लेकर मुकदमा


*कोंच(जालौन)* वायु प्रदूषण को रोकने के लिये एसडीएम अशोक कुमार वर्मा और तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा अब काफी सख्त हो गये है और क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई  वायु प्रदूषण न फैले इसके लिये राजस्व लेखपालों की गांव गांव डयूटियां लगाकर नजर रखने के निर्देश दिये गये है इसी का पालन करने के लिये  दिनांक 5 अक्टूबर  को थाना नदीगांव मुकदमा धारा 278 285 एन वायरमेंट प्रोटक्शन 15 के अंतर्गत इंचार्ज राजस्व  लेखपाल बृजमोहन ने श्याम सुंदर पुत्र तुलसी राम निवासी ग्राम सदुपुरा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया मुकदमा खेत में तिल की पराली जलाने के संबंध में है लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इस मुकदमे को लेकर गांव में हड़कम्प मच गया 
👍👍👍👍👍👍

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ