हौसला और मेहनत सच्ची हो तो सफलता खुद वा खुद कदम चुम लेती है इन्ही पंक्तियों को सत्य स्वरूप देते हुए झांसी के बृजेश मौर्य अभिनय की दुनिया में अपने हौसला और मेहनत से सफलता की इबारत रच रहे है। बृजेश मौर्य की कहानी उन्ही की जुबानी ...आइये सुनते हैं-
8 साल की उम्र में पैरालाइसिस अटैक हुआ, जिसकी वजह से मैं चलने और बोलने में असमर्थ था झांसी, ग्वालियर, मुंबई में कुछ सालों के इलाज के बाद ठीक तो हो गया लेकिन बोलने में हकलाने लगा, बचपन से ही हकलाने की वजह से लोगों के उपहास का कारण बना और इस वजह से इस वजह से व्यवहार कॉन्फिडेंस की कमी रही लेकिन डांस और एक्टिंग की रूचि बहुत थी, मेरे माता पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया और मेरा उत्साहवर्धन किया, इसीलिए स्कूल कॉलेज मैं कल्चर प्रोग्राम में डांस और एक्टिंग करता रहा , परा स्नातक करने के बाद नौकरी के लिए दिल्ली गया लेकिन नौकरी करने में मेरा मन नहीं लगा और झांसी में मे ही थिएटर किया और शॉर्ट फिल्म , वीडियो एल्बम बनाने लगा !
मैं मुंबई जाकर काम करना चाहता था लेकिन मैं यह भी जानता था कि एक्टिंग की बारीकियां सीखना बहुत जरूरी है इसलिए मैंने झांसी में ही प्रतिष्ठित और अनुभवीयों को अपना गुरु बनाया, जैसे श्री रामस्वरूप चक गुरुजी, श्री देवदत्त बुधौलिया, श्री आरिफ शहडोली, श्री अजय साहू सर आदि कई सम्मानित लोगों से लगभग दो-तीन साल एक्टिंग की बारीकियां सीखता रहा, इस बीच मैं और सिमरन कौर मिलकर "मौर्य एन कौर" नाम का यूट्यूब चैनल बनाया, जिस पर कई शार्ट फिल्म , वीडियो एल्बम अपलोड की,
थिएटर और एक्टिंग करने से केवल मेरी एक्टिंग में सुधार ही नहीं आया बल्कि हकलाने की बीमारी से भी छुटकारा मिल गया, अब मैं एक्टिंग करते समय हकलाता नहीं हूं और कॉन्फिडेंस भी वापस आ गया,
सिमरन कौर और मैं लगातार एक्टिंग करने और सीखने में हमारी मेहनत को मनजीत सिंह भैया (सिमरन के बड़े भाई) ने देखा और अप्रैल 2019 में मुंबई भेज दिया,
मुंबई में लगातार कई ऑडिशन दिए, और थोड़े समय बाद ही
क्राइम पेट्रोल सतर्क/ दस्तक,
सावधान इंडिया,
मेरी हानिकारक बीवी,
तेरा क्या होगा आलिया,
मैडम सर,
रामपुर रॉक्स वेब सीरीज आदि प्रसिद्ध टीवी शो में अभिनेता के तौर पर छोटी बड़ी भूमिका में काम किया, गल्फ इंडियन ऑयल के लिए ऐड शूट किया,
सोनी टीवी का "मेरे साईं" में एक कहानी मे लीड रोल प्ले किया और वर्तमान में नसरुद्दीन शाह हुमा कुरैशी दिव्या दत्ता आदि कलाकारों से सजी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में काम किया, मराठी जोंबिवली फिल्म में भी काम किया,
वर्तमान में एक नए टीवी सीरियल में कंटिन्यूटी कैरेक्टर के लिए काम चल रहा है।
0 टिप्पणियाँ